(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार
UP Election Result 2022 Live Updates: चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि बीजेपी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है.
LIVE
Background
UP Election Result 2022 Live: राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सारी निगाहें चुनाव नतीजों पर टिक गई हैं. राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी (सपा) पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या फिर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है.
चुनाव परिणाम से यह भी तय होगा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की नई तरह की राजनीति रंग लाएगी, सपा मुखिया अखिलेश यादव की अपील परवान चढ़ेगी या फिर बीजेपी का करिश्मा एक बार फिर अपना जादू दिखाएगा. राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीन की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए जाएंगे. साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सहायक पीठासीन अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके.
मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है
अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी तथा राज्य पुलिस बल शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तमाम मतगणना केंद्रों पर 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इनमें से 36 कंपनियों को ईवीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि 214 को मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है. मतगणना के दौरान कुल 61 कंपनी पीएसी बल भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश पुलिस के 625 राजपत्रित अधिकारी, 1807 इंस्पेक्टर, 9598 दारोगा, 11627 हेड कांस्टेबल और 48649 कांस्टेबल को मतगणना के दौरान सुरक्षा में तैनात किया गया है.
एक लाख से ज्यादा वोट से जीते सीएम योगी, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद की जमानत जब्त
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बड़ी बात ये है कि सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी गोरखपुर सदर सीट से जीत दर्ज कर ली है. सीएम योगी 1 लाख 2 हजार वोट से जीत गए हैं. हालांकि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद की ज़मानत ज़ब्त हो गई है. उन्हों सिर्फ 5409 वोट मिले हैं.
गोरखपुर अर्बन सीट से सीएम योगी को बढ़त, इतने वोटों से चल रहे आगे
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं। #UttarPradeshElections2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/pUwkXzxRzp
बीजेपी की जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
यूपी में बीजेपी की जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है। मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है.'
हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं- ब्रजेश पाठक
UP के मंत्री और BJP नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने जाति, धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है ये पीएम मोदी की मेहनत का परिणाम है.
हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे- रीता बहुगुणा जोशी
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.