UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार

UP Election Result 2022 Live Updates: चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि बीजेपी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है.

ABP Live Last Updated: 10 Mar 2022 01:06 PM
एक लाख से ज्यादा वोट से जीते सीएम योगी, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद की जमानत जब्त

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बड़ी बात ये है कि सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी गोरखपुर सदर सीट से जीत दर्ज कर ली है. सीएम योगी 1 लाख 2 हजार वोट से जीत गए हैं. हालांकि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद की ज़मानत ज़ब्त हो गई है. उन्हों सिर्फ 5409 वोट मिले हैं.

गोरखपुर अर्बन सीट से सीएम योगी को बढ़त, इतने वोटों से चल रहे आगे

गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं. 


 





बीजेपी की जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

यूपी में बीजेपी की जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है। मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है.'

हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं- ब्रजेश पाठक

UP के मंत्री और BJP नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने जाति, धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है ये पीएम मोदी की मेहनत का परिणाम है.

हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे- रीता बहुगुणा जोशी

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.

भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों से आगे चल रही है

उत्तर प्रदेश के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है इसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. चुनाव अयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों से आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 112 सीटों से आगे है.

अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं- हेमा मालिनी

भाजपा नेता हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.

UP Election Result

अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है. यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.

रवि किशन ने मिठाई बांटी

गोरखपुर के सांसद और भाजपा नेता रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर मिठाई बांटी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह शिक्षा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों को हमेशा जमीन पर काम करना चाहिए, हमें यह जीत दिलाई है. यह राम राज्य की शुरुआत है.

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से बढ़त बनाए हुए है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं. शुरूआती रुझान में भाजपा ने काफी आगे चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से बढ़त बनाए हुए है. रुझानों के आते ही भाजपा दफ्तर के बाहर कार्यकतार्ओं ने जश्न मनाते हुए नारेबाजी की.

भाजपा 249 सीटों पर आगे चल रही है

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 379 पर आये शुरुआती रुझानों में भाजपा 249 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 106, उसका सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल सात, भाजपा का सहयोगी अपना दल-सोनेलाल नौ सीटों पर, निषाद पार्टी पांच, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी चार-चार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो व जनता दल यूनाइटेड एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

योगी-अखिलेश अपनी सीट पर आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार सपा के नेता मोहम्मद आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती दौर की मतगणना में आजम खान को 5,090 वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आकाश सक्सेना को 1,006 मत मिले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं

गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है

रुझानों में हार के बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने ट्विटर पर लिखा, ये रुझान प्रामाणिक नहीं हैं, परसेप्शन बनाया जा रहा है कि भाजपा जीत रही है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा जा सके और 3 बजे के बाद बेईमानी को मूर्त रूप दिया जा सके. कार्यकर्ताओं से अपील है कि आखिरी परिणामों तक मौके पर डटे रहें.

UP Election Result

चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा-215, समाजवादी पार्टी-89 सीट, अपना दल-9 और अन्य-23 सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.

शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से पीछे

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-119, समाजवादी पार्टी-55 सीट, राष्ट्रीय लोक दल-6 और अन्य-17 सीटों पर आगे है.

बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है

रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सेंचुरी लगाई है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 203 और सपा को 100 सीटों पर बढ़त है.

भाजपा-48 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-48, समाजवादी पार्टी-24 सीट, अपना दल-4 और अन्य-6 सीटों पर आगे हैं. कुंडा से राजा भैया और सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद बढ़त बना ली है.

UP Election Result

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में भाजपा-4, राष्ट्रीय लोक दल-1 और समाजवादी पार्टी-3 सीट पर आगे चल रही है. केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से पीछे चल रहे हैं.

भाजपा की अलका सिंह संडीला विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हैं

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा की अलका सिंह संडीला विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

मतगणना के बीच अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का. वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!

शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है- नोएडा DM

नोएडा DM सुहास एल.वाई ने कहा कि मतगणना शुरू हो चुकी है, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. EVM की स्ट्रांग रूम खुल गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है. स्थानीय पुलिस ज़्यादा संख्या में तैनात हैं. हज़ारों संख्या में अर्द्ध सैनिक बल तैनात हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है.

UP Result 2022: हम 300 के पार सीटें ला रहे हैं- मोहसिन रज़ा

उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रज़ा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किए गए कार्य अभूतपूर्व है जिसका परिणाम है कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. परिणाम जब आएंगे तो साफ हो जाएगा कि हम 300 के पार सीटें ला रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए वोट गिने जा रहे हैं. थोड़ी देर में रुझान आने लगेगा.

भाजपा की नीतियों और विकास से सभी प्रसन्न हैं- राजेश्वर सिंह

लखनऊ के सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों और विकास से सभी प्रसन्न हैं. यहां पर हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा है. हमें जनता का बहुत प्यार मिला है.

लोग कांग्रेस को बहुमत देंगे- हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले अपने आवास पर पूजा की. उन्होंने कहा, "मैं अपनी और पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, लोग कांग्रेस को बहुमत देंगे. एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी." उन्होंने कहा कि ''एक बार मैंने 48 सीटों पर जीत की बात कही थी कुछ उसके आसपास ही सीटें आएंगी. हमें किसी भी तरह की चिंता नहीं है.''

भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है- बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है. हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले हैं.

UP Election Result Live

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले मुरादाबाद में मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मुरादाबाद के SSP बबलू कुमार ने कहा कि मतगणना मंडी स्थल पर है, कुल 1000 पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था में तैनात हैं. संवेदनशील क्षेत्रों के थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को पर्याप्त पुलिसबल के साथ भ्रमण के लिए लगाया गया है ताकि कोई दिक्कत न हो. सुबह से मतगणना शुरू होगी इसलिए सभी लोग अलर्ट हैं.

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी

मतगणना उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी.

UP Election: अखिलेश यादव ने 131 चुनावी रैलियां और रोड शो किए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 131 चुनावी रैलियां और रोड शो किए. हालांकि बसपा अध्यक्ष मायावती देर से चुनाव मैदान में उतरीं, मगर उन्होंने प्रमुख स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां कीं. उधर, कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में पुनर्जीवित करने की जुगत में लगी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सबसे आगे आकर पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभाली और अन्य पार्टियों के शीर्ष नेताओं के मुकाबले सबसे ज्यादा 209 रैलियां और रोड शो की हैं.

UP Election Result 2022

योगी आदित्यनाथ अगर चुनाव के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह सामान्य निर्वाचन के बाद लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे. बीजेपी ने साल 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को 403 में से 312 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, उसके सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल) को नौ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चार सीटें मिली थी. बीजेपी ने इस बार अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार राष्ट्रीय लोक दल तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है.

एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा

पिछले सोमवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. हालांकि उनमें सपा की सीटों की संख्या पहले से अधिक होने की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा बसपा के दहाई के अंक तक सिमट जाने और कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि सपा और बसपा ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया.

बैकग्राउंड

UP Election Result 2022 Live: राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सारी निगाहें चुनाव नतीजों पर टिक गई हैं. राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी (सपा) पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या फिर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है.


चुनाव परिणाम से यह भी तय होगा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की नई तरह की राजनीति रंग लाएगी, सपा मुखिया अखिलेश यादव की अपील परवान चढ़ेगी या फिर बीजेपी का करिश्मा एक बार फिर अपना जादू दिखाएगा. राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी.


निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीन की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए जाएंगे. साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सहायक पीठासीन अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके.


मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है
अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी तथा राज्य पुलिस बल शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तमाम मतगणना केंद्रों पर 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इनमें से 36 कंपनियों को ईवीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि 214 को मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है. मतगणना के दौरान कुल 61 कंपनी पीएसी बल भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश पुलिस के 625 राजपत्रित अधिकारी, 1807 इंस्पेक्टर, 9598 दारोगा, 11627 हेड कांस्टेबल और 48649 कांस्टेबल को मतगणना के दौरान सुरक्षा में तैनात किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.