UP Assembly Election 2022 News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का न्योता ठुकराते हुए जाट मतदाताओं को लेकर बड़ा दावा किया है. 


जयंत चौधरी ने कहा 'मैं उनके (अमित शाह) न्योते को गंभीरता से नहीं लेता. पश्चिमी यूपी में सिर्फ जाटों की बात नहीं है. वह एक और बंटवारा करने की कोशिश कर रहे हैं.' रालोद नेता ने कहा कि बीजेपी असली मुद्दों पर बात नहीं कर रही बल्कि 80-20% , जिन्ना, औरंगजेब की बात हो रही है. रालोद प्रमुख ने कहा कि हमने फैसला ले लिया है और हम उस पर कायम रहेंगे.


हमारे मुद्दों पर ध्यान दीजिए- रालोद नेता
रालोद नेता ने कहा 'वह (भाजपा) पश्चिम उत्तर प्रदेश को जाट लैंड कहते हैं, हरियाणा को वे क्या मानते हैं? वह बस ध्रुवीकरण पैदा करना चाहते हैं. जातिगत आधार पर ध्रुवीकरण हो, धार्मिक आधार पर उन्माद फैले यह उनकी रणनीति है. मुझे वह खुश करके क्या हासिल कर रहे हैं.'


जयंत चौधरी ने कहा- 'हमारे मुद्दों पर ध्यान दीजिए, किसानों के साथ न्याय कीजिए. लखीमपुर की घटना अभी हाल की है, मंत्री अभी भी मंत्री . किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है, मुकदमे वापस नहीं लिए गए. इन मामलों पर वह जवाब दें.'


BJP ने दिया था न्योता
बता दें बीते दिनों बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा  ने  जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को लेकर कहा था कि उन्होंने गलत रास्ता चुन लिया है. उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. वर्मा ने दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी जयंत चौधरी को न्योता दिया है. 


बीजेपी नेता के न्योते को रालोद नेता ने उस वक्त ठुकरा दिया था.  उन्होंने कहा था कि- 'न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!'


जाट नेताओं से अमित शाह ने की थी मुलाकात
गौरतलब है कि बीजेपी ने रालोद चीफ को यह न्योता ऐसे वक्त में दिया था जब पहले और दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. 


इससे पहले दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जाट नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि साल 2019 में भी मैं आपके पास आया तो आपने मुझे समझाया , डांटा और फिर अपना समर्थन देकर पार्टी को समर्थन दिया.


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने लगाया दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप, कहा- मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा


Uttarakhand election 2022: रुद्रप्रयाग में अमित शाह ने घर-घर जाकर मांगा वोट, पूर्व सैनिकों से कहा- सालों तक लोगों ने सहे कांग्रेस के अत्याचार