RLD Leader Trilok Tyagi Attack on BJP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में सभी पार्टियां ताल ठोक रही हैं. चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) भी आक्रामक मूड में नजर आ रही है और आने वाले चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी है. आरएलडी जमीनी स्तर से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा (BJP) को चुनौती देने के लिए तैयार है. इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे. आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी (Trilok Tyagi) ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ कर फेंक देंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'चलो ठीक है प्रदेश में योगी की सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा, लेकिन अगर बात केंद्र में मोदी सरकार की करें तो वो किसानों की नहीं सुन रही है.'  


सरकार से है नाराजगी
त्रिलोक त्यागी ने कहा कि 11 महीने से किसानों (Farmers) का आंदोलन चल रहा है, सरकार से काफी नाराजगी है. किसानों के हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, इसका खामियाजा योगी सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बता दिया गया है. हमारे राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं.  महंगाई, गरीबों के मुद्दे समेत तमाम बातों को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. प्रदेश में घटने वाली तमाम घटनाओं पर भी वो अपनी आवाज उठा रहे हैं.  


UP Election 2022: राजभर के साथ रैली में अखिलेश यादव बोले- यूपी में होगा बंगाल की तरह 'खदेड़ा'


भाजपा को सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे  
शून्य से शिखर तक का सफर किस तरह से होगा इस पर त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी एक बड़े बहुमत से प्रदेश में आएगी, हमारी बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से चल रही है. दोनों ही पार्टियां मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी और भाजपा को इस बार सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगी. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा भी तमाम पार्टियों से गठबंधन कर रही है, लेकिन अभी हम आपको ये नहीं बता सकते कि कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. हमारी सहमति जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी. किसानों समस्या से जूझ रहे हैं, बड़े-बड़े उद्योगपति इसमें फायदा कमा रहे हैं. गन्ने का का पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है. कई ऐसे मुद्दे हैं जो इस बार हावी रहेंगे और हमारी सरकार बनते ही सभी समस्याओं को समाप्त कर दिया जाएगा. 



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले- लखनऊ से दिल्ली तक सरकार को बदलना है