(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Elections: आरपीएन सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अभी पडरौना से विधायक हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपीए सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल होंगे जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अभी पडरौना से विधायक हैं. बीते दिनों मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था.
आरपीएन सिंह तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं
पडरौना विधानसभा सीट से आरपीएन सिंह साल 1996, साल 2002 और साल 2007 में तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह 4 बार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं लेकिन सफलता सिर्फ एक बार मिली है.
साल 1999 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2004 में वे दूसरे स्थान पर रहे थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (आर.पी.एन. सिंह) चुनाव जीते और यूपीए-2 की सरकार में भूतल परिवहन व सड़क राज्यमार्ग राज्यमंत्री, पेट्रोलियम राज्य मंत्री व गृह राज्य मंत्री रहे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह को भाजपा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय ने 85,540 हजार मतों से पराजित किया था.
कौन हैं आरपीएन सिंह?
- स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पडरौना से चुनाव लड़ सकते हैं
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद हैं
- करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं
- 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे
- यूपीए 2 में गृह राज्यमंत्री रहे
- यूपी के कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं
- झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी
- यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं
- पूर्व सांसद सीपीएन सिंह के बेटे हैं
- 2009 में कुशीनगर से सांसद बने
- 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे
- कांग्रेस ने यूपी के पहले चरण में प्रचार के लिए स्टार प्रचारक घोषित किया था.
यह भी पढ़ें-