UP Assembly Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह आज बीजेपी में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने 'यूपी में का बा' (यूपी में क्या है) गाने का जवाब देते हुए कहा कि 'यूपी में गुंडागर्दी का अंत है'. बता दें कि आरपीएन सिंह करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. वह अपने राजनीतिक करियर में अब तक तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.


आरपीएन सिंह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का निर्माण बा. गुंडागर्दी और गुंडन की समाप्ती बा. बुझी रउड़ा. कुछ साल पहले मालूम रहनी न..कौन तरह से गुंडई होत रहल...किस तरह के बदमाशी होत रहल. सब बंद हो गईल बा न. लोग के परेशानी बा. बुझनी...लाठी बा, डंडा बा. सोझ रहअ...न तो पुलिस ठीक कर दी. डबल इंजन की सरकार और योगी जी ठीक कर दीं.''  इससे पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पहली जैसी नहीं रही. उन्होंने कहा, 'अगर देश में राष्ट्र निर्माण करना है और देश को आगे बढ़ाना है तो मैं एक छोटे कार्यकर्ता की हैसियत से हमारा प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी प्रयास होगा अवश्य करूंगा.' 



आरपीएन सिंह ने कही ये बात


आरपीएन सिंह ने आगे कहा, '32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी.' धर्मेंद्र प्रदेश ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी आर.पी.एन. सिंह जी का मैं भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत करता हूं। उनके साथ 2 अन्य साथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं, मैं उनका भी पार्टी में स्वागत करता हूं.''


जानिए- कौन हैं आरपीएन सिंह?


आरपीएन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद हैं. वह करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. सिंह अपने राजनीतिक करियर में अब तक 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही सिंह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 2 में गृह राज्यमंत्री भी थे.  कुशीनगर जिले के निवासी सिंह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे. इसके अलावा वह यूथ कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. सिंह के पिता सीपीएन सिंह भी पूर्व सांसद हैं. साल 2009 में सिंह कुशीनगर से सांसद बने थे. हालांकि साल 2014 और साल 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह


UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव