UP Election News : भारतीय चुनाव आयोग ने 8 जनवरी 2021 को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के बाद पांच राज्यों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव के बीच वोट खरीद फरोख का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही गाड़ियों की जांच के दौरान एक कार से कथित रूप से 2.71 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं.

10 फरवरी को होना है मतदान
पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि नोएडा के सेक्टर 54 में पुलिस और उड़न दस्ते विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार रात वाहनों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया. उन्होंने बताया कि कार में से 2.71 लाख रुपये नकद बरामद किए गए और कार चालक इस रकम के बारे में स्पष्टीकरण देने में नाकाम रहा. अधिकारी के मुताबिक, इस रकम को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बाबत आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. जिले में 10 फरवरी को मतदान होना है.

अब तक बरामद हो चुके हैं 1 करोड़ 33 लाख रुपये
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले उत्तर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस और स्टेटिक टीमों ने भारी मात्रा में नकदी जब्त की है. इसके तहत गौतमबुद्ध नगर से 1 करोड़ 33 लाख 30 हजार 500 रुपये जब्त किए गए हैं. टीम ने अलग अलग जगह से 25 लाख, 5 लाख, 4 लाख और 99 लाख 30 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. खास बात यह है कि जब्त नकदी के संबंध में अभी तक कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए है. जबत किए गये रकम को अलग-अलग थानों में रखा गया है. बरामद किए गए रकम से संबंधित लोगों को दस्तावेज पेश करने के लिए बुलाया गया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया-राहुल के साथ कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया-राहुल के साथ कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल