UP Election 2022: हेलिकॉप्टर मामले में अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से अपील, कहा- मुझे उम्मीद है...
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाने से रोका जा रहा था. उन्होंने अपील की है कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान लेगा.
![UP Election 2022: हेलिकॉप्टर मामले में अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से अपील, कहा- मुझे उम्मीद है... UP Election 2022 Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav reaction on chopper row UP Election 2022: हेलिकॉप्टर मामले में अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से अपील, कहा- मुझे उम्मीद है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/36ab1e5ba1d89fcc2d211eb75842dc3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उम्मीद जचाई है कि दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाने के लिए हेलिकॉप्टर उड़ने में हुई देरी के मामले को चुनाव आयोग संज्ञान लेगा. अखिलेश ने दावा किया- 'मैं हेलिकॉप्टर में 2 घंटे से अधिक समय तक था. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा.
सपा नेता ने कहा- 'अगर हेलिकॉप्टर इतने लंबे समय तक रुकेगा तो कोई रैली में कैसे जाएगा. ऐसा लग रह है कि बीजेपी चुनाव के पहले कुछ भी करने को तैयार है.'
'मुझसे पहले बीजेपी नेता ने भरी थी उड़ान'
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया 'मौके पर मौजूद लोगों ने मुझसे कहा कि बीजेपी नेताओं ने मुझसे पहले उड़ान भरी थी. मुझसे कहा गया कि एअर ट्रैफिक है लेकिन BJP नेताओं को इंतजार नहीं करना पड़ा जबकि मुझे 2 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा.' अखिलेश यादव ने दावा किया- 'बीजेपी चाहे कुछ भी करे, यूपी के लोग उन्हें सत्ता से हटा देंगे.'
मुजफ्फरनगर जाने वाले थे अखिलेश यादव
बता दें शुक्रवार दोपहर यूपी के पूर्व सीएम मुजफ्फरनगर जाने वाले थे. यहां वह राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के साथ उनकी प्रेस वार्ता थी. मुजफ्फरनगर जाने के लिए अखिलेश दिल्ली पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से उन्हें आगे का सफर तय करना था.
दोपहर 2.34 बजे अखिलेश ने ट्वीट किया- 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है.'
UP Schools Reopening: यूपी में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, ऑनलइन क्लासेज रहेंगी जारी
UP Election 2022: कासगंज में चला आजम खान का जादू, परिवार की बहू को सपा ने दिया इस सीट पर टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)