UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ अपना उम्मीदवार बदल लिया है. अमरनाथ मौर्या की जगह अब ऋचा सिंह (Richa Singh) को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऋचा सिंह ने आज अंतिम दिन आखरी समय में अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी के पूर्व घोषित प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य कल अपना पर्चा वापस लेंगे.
अमरनाथ मौर्य ने कल एक सेट में अपना नामांकन किया था. वहीं, आज दोपहर को भी दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया था. ऋचा सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है. बता दें कि ऋचा सिंह 2017 में भी सिद्धार्थ नाथ के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. ऋचा सिंह साल 2017 में 60 हज़ार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थीं. वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष भी रही हैं.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022 : पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम मोदी वर्चुअल रैली करेंगे, जानिए योगी आदित्यनाथ, प्रियंका और मायावती कहां प्रचार करेंगे