UP Election 2022: एमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को क्यों बताया वाशिंग मशीन, हसनपुर से किसे मिले सपा
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की हसनपुर विधान सभा सीट से मुखिया गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है. असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर सपा पर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. प्रदेश की अधिकांश सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की हसनपुर विधान सभा सीट से मुखिया गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वो मेरठ के रहने वाले हैं. समाजवादी पार्टी में आने से पहले वो बीजेपी में थे. अब इसको लेकर एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को एक ऐसी वाशिंग मशीन बताया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आने वाले लोग सेक्युलर बन जाते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर क्या लगाया आरोप
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं.मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये. उम्मीद है कि मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे,बाकी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ हम पर लगेगा."
सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं।मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा https://t.co/jLBHjOWclk
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 21, 2022
मुखिया गुर्जर हसनपुर सीट के रहने वाले हैं. इस सीट पर 2012 में पूर्व मंत्री और सपा नेता कमाल अख्तर जीते थे. लेकिन 2017 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस बीच हसनपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए मुखिया गुर्जर की संघ के स्वयंसेवक के गणवेश वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.