UP Election 2022: सपा में 2 बड़े नेता हुए शामिल, Akhilesh Yadav ने UP में IT सेक्टर के लिए किया यह बड़ा ऐलान
UP Assembly election News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य में आईटी सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में जनता सपा की तरफ देख रही है.
Samajwadi Party News: समाजवादी पार्टी में शनिवार को दो और बड़े नेता शामिल हुए. यह जानकारी सपा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि सपा में बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन शामिल हुई हैं.
उन्होंने एलान किया कि सुप्रिया ऐरन बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी होंगी वहीं हरदोई की सण्डीला सीट से रीता सिंह प्रत्याशी होंगी.
UP में IT सेक्टर के लिए अखिलेश का बड़ा ऐलान
इसके अलावा पूर्व सीएम ने राज्य में आईटी सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि सपा की सरकार आई तो आईटी सेक्टर में 22 लाख से ज्यादा नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो पार्टी और सरकार 18 लाख से ज्यादा लैपटॉप बांट सकती है, उसे 22 लाख रोजगार के इंतजाम करने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. हमारी सरकार उस दिशा में काम करेगी.
अखिलेश ने पूछा- कौन से जिले में कौन सी बड़ी योजना लागू हुई
पूर्व सीएम ने मौजूदा सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह क्या है? कौन से जिले में कौन सी बड़ी योजना लागू हुई?
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन योगी सरकार की मंशा साफ नहीं थी और पांच साल तक बच्चों को स्मार्टफोन नहीं दिया गया.
मांट और बिजनौर में कौन होगा प्रत्याशी?
यादव ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं- जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली देना शामिल है. प्रियंका गांधी के सीएम कैंडिडेट होने से जुड़े सवाल पर यादव ने कहा कि यूपी में जनता सपा की तरफ देख रही है.
मांट और बिजनौर में सपा और राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के सवाल पर यादव ने कहा कि मांट में फैसला हो गया है. बिजनौर में भी मुद्दा सुलझ जाएगा.