UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य में गोशालाओं की खराब हालात को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसा है. हरदोई स्थित संडीला में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और सपा के साझा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा "जो गौशालाएं बनी थीं उसमें गायें भूखी मर रही हैं. बाबजी बता रहे थे की हम उत्तर प्रदेश को सुधार देंगे, किसानों की मदद करेंगे वह अपने प्रिय जानवर का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं."
सपा नेता ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का है. मुकाबला सीधा भाजपा और जनता का है. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने बहुत से नाम बदल दिए. अब वह 'बुलडोजर वाले बाबा' हैं.
बाबा जी के चेहरे पर 12 बजे हुए- सपा नेता
अखिलेश यादव ने कहा "बाबा जी के चेहरे पर 12 बजे हुए है. बाबा जी के लिए गोरखपुर के लोग भी गाना गाने लगे है. सुनने में आया है कि उन्होंने 11 तारीख की टिकट भी खरीद ली है." सपा नेता ने कहा "बाबा मुख्यमंत्री ने अभी एक तस्वीर डाली थी जिसमें वह पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम. तब पता चला कि वह स्मार्टफोन भी नहीं चला पाते हैं."
सपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिया सबको चौकीदार बना दिया. किसान भाइयों को खेत की रखवाली करनी पड़ रही है. बाबा जी अपने सबसे प्रिय जानवर को नहीं पकड़ पा रहे हैं.
जनता आपस में मुकाबला कर रही... - अखिलेश यादव
रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा सीएम कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं. लेकिन सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं. सपा सरकार में लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम होगा.
अखिलेश यादव ने कहा "हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है कि कौन भाजपा को कितने ज्यादा वोटों से हराएगा."
यह भी पढ़ें: