UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी
UP Assembly Election 2022: सपा विधायक सुभाष पासी और उनकी पत्नी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सुभाष पासी सैदपुर से विधायक हैं जबकि उनकी पत्नी सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव हैं.
![UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी UP Election 2022 Samajwadi Party MLA Subhash Pasi joins BJP Today UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/611682c9bbf54b3dc8c276bb962759ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में बसपा (BSP) के 6 विधायकों और बीजेपी (BJP) के एक विधायक को पार्टी में शामिल कराकर विरोधी दलों को बड़ा झटका दिया था. वहीं, आज बीजेपी ने अखलिश को झटका दिया है. सपा विधायक सुभाष पासी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सैदपुर से विधायक सुभाष पासी ने आज दोपहर बीजेपी की सदस्यता ली. लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा विधायक को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी भी आज बीजेपी में शामिल हुईं. रीना पासी सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव हैं.
इस दौरान स्वतंत्र देव ने प्रेस वार्ता कर अखिलेश पर हमला भी बोला. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के लोकप्रिय नेता, दो बार के विधायक बीजेपी में शामिल हुए, ये धनतेरस पर महत्वपूर्ण उपलब्धि है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सुभाष पासी और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की.
राष्ट्र हित में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है…
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 2, 2021
गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से विधायक श्री सुभाष पासी जी भाजपा में शामिल हुए। मैं उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। pic.twitter.com/bWJO1MpJOY
अखिलेश पर बोला हमला
स्वतंत्र देव ने जिन्ना की तारीफ पर अखिलेश यादव पर हमला बोला. स्वतंत्र देव ने कहा कि सपा मुखिया कभी ऐसा बोल जाते हैं जिससे देश को शर्म आती है, स्वतंत्रता सेनानियों को शर्म आती है. जिन्होंने देश के लिए, जय श्री राम, वंदेमातरम के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया अखिलेश उनका अपमान करते हैं. अखिलेश ने सरदार पटेल से जिन्ना की जिन्ना की, जिसकी वजह से देश का बंटवारा हुआ.
ये भी पढ़ें:
SP-RLD Alliance: सपा-आरएलडी में गठबंधन पर बात पक्की, रालोद नेता ने कहा- जल्द करेंगे घोषणा
UP Election 2022: डिप्टी सीएम पर राजभर का तंज, 'उप माने चुप, केशव कुछ बोलेंगे तो जीभ काट लेगी BJP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)