SP Seat Sharing Formula For UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही समय रह गए हैं. इस चुनाव को देखते हुए कई छोटी-बड़ी पार्टियां लगातर एक दूसरे से गठबंधन करने में लगी हुई है. पार्टियों के अलावा कई नेता भी अपनी पार्टी बदलकर दूसरे दल में जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए कई दलों ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ भी गठबंधन किया है. इसके अलावा कई बागी नेता और विधायकों ने भी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं. अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए सबसे बड़ी मुसीबत सभी पार्टियों और बागी नेताओं के बीच सीट का बंटवारा करना है.
किस-किस पार्टी ने किया है समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन
यूपी चुनाव के पहले चुनावी पार्टियों का गठबंधन का दौर जारी है. अबतक समाजवादी पार्टी के साथ कई छोटे-बड़े दल ने गठबंधन किया है और कई जल्द गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. आज हम आपको उन सभी पार्टियों के बारे में बताएंगे जो समाजवादी पार्टी के साथ यूपी इलेक्शन में जुड़ सकते हैं.
1. महान दल
2.जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)
3. राष्ट्रीय लोक दल
4. सुभासपा
5. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
6. अपना दल (कमेरावादी)
7. पोलिटिकल जस्टिस पार्टी
8. आम आदमी पार्टी ( जल्द गठबन्धन की घोषणा होगी)
9. कांशीराम बहुजन मूल समाज पार्टी ( आज घोषणा होगी)
10. लेबर एस पार्टी ( विलय किया)
11. भारतीय किसान सेना( विलय किया)
12. बसपा के बागी और लालजी वर्मा और राम अचल राजभर
सभी पार्टियां कितनी सीटों की कर रही हैं मांग
समाजवादी पार्टी से आरएलडी की बात करें तो आरएलडी 36 से 40 सीटें मांग रही है और इतनी उसे मिलने की उम्मीद भी है. अगर महान दल की बात करें तो केशव देव मौर्य ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट अखिलेश यादव को सौंपी है और उन्हें आश्वासन मिला है कि सभी को टिकट मिलेगा. इसी तरह समाजवादी पार्टी के एक और सहयोगी जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के मुताबिक लगभग 12 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट उन्होंने सपा मुखिया को सौंपी है.
राजभर की सुभासपा को मिल सकती है 20-22 सीट
राजभर की सुभासपा की बात करें तो 2017 में बीजेपी ने उसे o9 टिकट दिए थे और इस बार ओमप्रकाश राजभर बार-बार यह कह रहे हैं कि पूर्वांचल की 140 सीटों पर उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में ऐसे में माना जा रहा है कि 20 से 22 सीटें ओमप्रकाश राजभर को भी सपा दे सकती है. वहीं पॉलीटकल जस्टिस पार्टी की बात करें तो दो से तीन सीटें उसे भी इस गठबंधन में मिल सकती हैं. कृष्णा पटेल के अपना दल कमेरावादी की बात करें तो 3 से 5 सीट उनकी पार्टी को भी गठबंधन में मिल सकती है. सावित्रीबाई फुले की कांशी राम बहुजन मूल समाज पार्टी को भी तीन सीटें मिल सकती हैं.
गणतंत्र गोंडवाना पार्टी, लेबर पार्टी और भारतीय किसान सेना को भी कुल मिलाकर तीन सीटें मिल सकती हैं. बसपा छोड़कर सपा में आने वाले सभी बागियों को और राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा को भी टिकट मिलेगा. वहीं अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो फिलहाल अभी सपा के साथ गठबंधन का ऐलान नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि गठबंधन के बाद आम आदमी पार्टी गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी किया चुनावी गीत- 'यूपी में खेला होइबे, खदेड़ा होइबे'
Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता