UP Election 2022: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उन्नाव पहुंचे. उन्नाव में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उन्नाव की आरक्षित सीट मोहान व सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया. राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए 2022 के चुनाव में पूरी लगन व मेहनत के साथ जुट जाने की अपील की. वहीं कार्यकर्ताओं से बहन मायावती के सरकार में किए गए विकास कार्य व कानून व्यवस्था को घर-घर तक पहुंचाने का बात कही. राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2022 में बहन मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही है. चुनाव में बहुत लोग आपको गुमराह करेंगे और धमकाएंगे भी मगर आप को बसपा की सरकार बनानी है.


2022 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उन्नाव के मोहान विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे. बसपा महासचिव का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया. बसपा राष्ट्रीय सचिव के साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद रहे. बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार में हो रहे अपराधों को गिनाते हुए 2022 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. उन्होंने कहा कि, प्रदेश एक ऐसे माहौल से गुजर रहा है, जहां पूरा आतंक और भय है, कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का ले लीजिए सुकून से नहीं रह पा रहा है, सब लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं, यूपी में चारों तरफ हत्याएं, रेप हो रहे हैं, शिकायतकर्ता को थाने में बंद कर दिया जाता है, उसके यहां बुलडोजर चला दिया जाता है. ऐसी पार्टी सत्ता में है, लोगों से तरह-तरह के वादे किए गए. नौकरी समेत तमाम वादे किए गए. इनकी सरकार और समाजवादी पार्टी की सरकार में क्या फर्क नजर आता है, हम तो इन दोनों को एक ही सिक्के के 2 पहलू कहेंगे. इन्होंने सरकार भी पहले भी मिलकर बनाई है, 2003 में जब सपा ने सरकार बनाई तो बीजेपी और कांग्रेस के सहयोग से बनाई. ये अंदर से अभी भी मिले हैं और पहले भी मिले रहे हैं, इसलिए हम लोग इनको एक ही सिक्के के 2 पहलू कहते हैं, ये एक A टीम है तो दूसरी उसकी B टीम है.


TET पेपर लीक सरकार की थी साजिश
मीडिया से बातचीत में बसपा राष्ट्रीय महासचिव ने TET पेपर लीक मामले में सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि TET पेपर लीक कराने में सरकार की साजिश रही है. बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बोले कि 2022 में भी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के साथ यूपी में आ रहे हैं. आप देख रहे हैं प्रदेश में माफियाराज है, गुंडाराज है. देश व प्रदेश में बेरोजगारी है. 2022 में बहन मायावती 5वीं बार मुख्यमंत्री बनकर आ रही है. उन्होंने कहा कि पेपर तभी लीक हो सकता है जब सरकार की साजिश हो, ऊपर बैठे लोग शामिल हों.


यह भी पढ़ें:


Omicron Alerts in Delhi: ओमिक्रोन से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कसी कमर, ऑक्सीजन की सुविधा वाले 30 हजार बेड तैयार


Coronavirus UP: अगर इन दस शहरों से आप भी जा रहे हैं लखनऊ तो हो जाएं सावधान, देख लें पूरी गाइडलाइन