UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य के 'मथुरा-काशी' वाले बयान पर सतीश चंद्र मिश्रा ने किया पलटवार, कही ये बात
UP Elections: सतीश चंद्र मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी का हार स्वीकार कर चुके हैं.
![UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य के 'मथुरा-काशी' वाले बयान पर सतीश चंद्र मिश्रा ने किया पलटवार, कही ये बात UP Election 2022 Satish Chandra Mishra reacted on Keshav Prasad Maurya statement on Kashi Mathura ANN UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य के 'मथुरा-काशी' वाले बयान पर सतीश चंद्र मिश्रा ने किया पलटवार, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/1eebdc0267e705db461516745629dcd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी के फतेहपुर जिले के धाता कस्बे में आज पहुंचे बीएसपी राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्षियों पर तीखा बयान देकर हमला बोला है. सतीश चंद्र मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गए बयान- काशी और अयोध्या में मंदिर बनाने का काम जारी है, अब मथुरा की बारी है, पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी का हार स्वीकार कर चुके हैं. इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जबकि बसपा अपनी सरकार बना रही है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में विकास की बात ना कर के, कानून व्यवस्था की बात ना कर के, कोरोना में मरे लोगों के परिवार की बात ना कर के, महिलाओं की सुरक्षा की बात ना कर के, वह सोच रहे हैं कि हम लोगों से वोट ले लें. लेकिन जनता अब विकास के मुद्दों पर वोट करेगी.
अखिलेश यादव के बयान पर कही ये बात
सतीश चंद्र मिश्रा ने यूपी टीईटी पेपर लीक पर अखिलेश यादव द्वारा सरकार पर उठाए गए सवाल पर कहा कि यूपी टीईटी का पेपर लीक होना यह साफ जाहिर करता है कि इस पेपर में 20 लाख परीक्षार्थी पेपर देने आए थे और आस लगाए बैठे थे कि वह नौकरी के लिए सक्षम हो जाएंगे. सरकार द्वारा बैठकर पेपर लीक किया गया है. उसके बाद यह बयान देना कि हम एनएसए लगा देंगे यह तो सरकार की लीपापोती है. सतीश मिश्रा ने कहा आरक्षित दो सीटों पर आज कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया गया है और सम्मेलन के दौरान आगामी चुनाव के लिए जागरूक किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)