UP Assembly Election 2022: आजमगढ़ में फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव को प्रत्याशी बनाए जाने का भारी विरोध हो रहा है. आज शनिवार को सपा कार्यालय में जनपद मुख्यालय से करीब 60 किमी से आए हजारों पदाधिकारी, कार्यकर्ता धमक पड़े. सपा के मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में गोपालपुर के बाद फूलपुर में बगावत का बिगुल बजा है. अभी 10 में से सात ही टिकट घोषित हुए हैं. निजामाबाद, दीदारगंज में भी अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.


करीब 4500 कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफ़ा


विधानसभा अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी सहित करीब 4500 कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव को इस्तीफा सौंपा. पूर्व सपा विधायक श्याम बहादुर यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला अध्यक्ष को इस्तीफा देने के बाद वह लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेजेंगे. फूलपुर पवई विधानसभा से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है.


रमाकांत यादव के प्रत्याशी बन जाने पर हो रहा है विरोध 


समाजवादी पार्टी ने 2012 व 2017 में यहां से श्याम बहादुर यादव को चुनाव लड़वाया था. 2012 में श्याम बहादुर को विजय मिली थी जबकि 2017 में रमाकांत यादव के पुत्र बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव ने श्यामबहादुर को हरा दिया था. अब रमाकांत यादव सपा में है और रमाकांत का टिकट भी यहां से फाइनल हो गया है.


पूर्व प्रत्याशी श्याम बहादुर यादव के समर्थन में हैं लोग 


इस प्रकार श्याम बहादुर यादव का पत्ता कट गया श्याम बहादुर यादव के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि 2017 के चुनाव में रमाकांत यादव ने बीजेपी का गांव गांव प्रचार किया था और सपा कार्यकर्ताओं से काफी मारपीट भी हुई थी लेकिन सपा कार्यकर्ता मोर्चे पर डटे रहे थे आज उन्हीं सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के संघर्ष की अनदेखी कर रमाकांत यादव को ही टिकट दे दिया गया.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर तंज, कहा- SP ने हज हाउस बनाया और बीजेपी ने मानसरोवर भवन


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता