लखनऊ. यूपी में चुनाव (UP Election 2022) के लिए पहले चरण की अधिसूचना जारी होने से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lokdal) में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय माना जा रहा है. सूत्रों का दावा है कि सपा ने रालोद को 26 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है. बता दें सपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है.
बीते दिनों सूत्रों ने दावा किया था कि बुधवार को हुई एक बैठक में सुभासपा को 8, शिवपाल यादव की प्रसपा को 6, केशव देव मौर्य के महान दल को 3, संजय चौहान की जनवादी पार्टी को 3 सीटें देने का फैसला किया गया था वहीं राष्ट्रीय लोकदल को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. सूत्रों का दावा है कि बैठक में टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीटें देने पर फैसला हुआ है.
सूत्रों ने बताया था कि शिवपाल की प्रसपा को जो 6 सीटें ऑफर की गई हैं, उसमें गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर की एक सीट शामिल है. इन सबके बीच आजाद समाज पार्टी से भी सपा की बात चल रही है. गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीत गठबंधन पर आखिरी फैसला हो सकता है.
उधर, नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने भी ऐलान किया है कि वह यूपी में सपा के साथ इलेक्शन लड़ेगी. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दी है. मलिक ने गुरुवार को कहा 'हमने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अभी 1 सीट का ऐलान हुआ है और अन्य सीटों के लिए वार्ता जारी है. यूपी में बन रहे इस गठबंधन को हमारा सपोर्ट है.'
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश से हो सकती है मुलाकात