(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: इस जिले में मतदान केंद्रों पर की जा रही खास तैयारी, बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइन्ट्स
UP Assembly Election 2022: गौतमबुद्धनगर जिले में 250 से ज्यादा मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के तौर पर तैयार किया गया है, जिनकी थीम रखी गई है मतदान और यादें.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. गौतमबुद्धनगर में भी पहले चरण में मतदान होना है. जिले में होने वाले मतदान को देखते हुए प्रशासन खास तैयारी कर रहा है. प्रशासन ने इस बार जागरुकता फैलाने के लिए मतदाता और यादें की थीम रखी है. बता दें कि पिछले चुनाव में गौतमबुद्धनगर में काफी कम वोटिंग हुई थी. नोएडा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 50 फीसद भी नहीं पहुंचा था.
250 से ज्यादा मतदान केंद्रों को बनाया गया आदर्श
मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरुक कर रहा है. गौतमबुद्धनगर जिले में 250 से ज्यादा मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के तौर पर तैयार किया गया है, जिनकी थीम रखी गई है मतदान और यादें. इन मतदान केंद्रों पर वोटर्स को धन्यवाद ज्ञापन भी दिया जाएगा. संगीत, गुब्बारे, सेल्फी प्वाइन्ट्स इन मतदान केन्द्रों पर बनाए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
10 फरवरी को पहले चरण में होने वाली वोटिंग पर डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि मतदान के समय नागरिकों की सेहत पर प्रशासन पूरी तरह से सजग है. हर मतदान केंद्र पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन किया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर वेटिंग रूम, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और मतदाता सहायता बूथ की व्यवस्था की गई है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बच्चों से भी घर वालों को मतदान केंद्रों पर भेजने को कहा है.