UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले शामली के लोगों को मिली नई सौगात, मंत्री सुरेश राणा ने किया ITI कॉलेज का लोकार्पण
UP Elections: यूपी चुनाव से पहले शामली में कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने एक आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार की योजनाओं का बखान किया.
UP Assembly Election 2022: शामली जनपद में कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने एक आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण किया है. सरकार की योजना से तैयार हुआ यह आईटीआई कॉलेज 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. शामली जनपद के गांव सोंटा रसूलपुर में इस आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया गया है. जहां पर छात्र-छात्राएं आईटीआई की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आएंगे.
गांव सोंटा रसूलपुर में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज का कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने लोकार्पण किया है. इस दौरान सुरेश राणा को सुनने के लिए सैकड़ों की तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा को पुष्प भेंट कर स्वागत किया. वहीं, मंच से ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने योगी और मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया और कहा कि जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है.
मंत्री सुरेश राणा ने कही ये बात
मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि क्षेत्र के लिए यह बहुत गौरव की बात है कि आज गांव सोंटा रसूलपुर में 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार आईटीआई कॉलेज दिया गया है इसी तरह से आगे भी योगी सरकार छात्र-छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करती रहेगी.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता