UP Assembly Election 2022: शामली में गन्ना समिति भवन का शिलान्यास करने गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे. जहां पर उन्होंने सरकार का जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार काम कर रही है और गन्ना सोसायटी काफी पुरानी सोसायटी थी और किसानों की मांग थी कि इन्हें एक गन्ना भवन दिया जाए. गन्ना भवन के माध्यम से बीज और उन्नत तकनीक एक माध्यम है और इस भवन से गन्ना किसानों को सीधा जोड़ा जा सकता है. दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के गन्ना समिति भवन का है जहां पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा गन्ना समिति भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ किसानों से जुड़कर काम करते हैं.


गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जब एबीपी गंगा से बात की तो उन्होंने कहा कि गन्ना समिति भवन का शिलान्यास हुआ है और भारी संख्या में किसान यहां मौजूद हैं. किसानों में भारी उत्साह है. वर्षों से किसानों के मांग थी. यह सबसे पुरानी गन्ना सोसाइटी हैं और यहां पर गन्ना भवन होना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने हमेशा किसानों को प्राथमिकता दी है. शामली सोसाइटी का शिलान्यास हुआ है और यह बहुत सुंदर भवन बनेगा. उन्नत बीज और उन्नत तकनीक एक माध्यम है. गन्ना भवन सारे संवाद को किसानों के साथ जोड़ने के लिए यह भवन का निर्माण किया गया है.


बीजेपी पर लगे आरोप पर कही ये बात


जब गन्ना मंत्री सुरेश राणा से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी कहती है कि बीजेपी चंदा चोर है, तो उन्होंने कहा कि उनकी भाषा में उनको जवाब इसलिए नहीं दे सकता क्योंकि वे शब्दावली पर नियंत्रण नहीं करते हैं. इस देश में तेज दौड़ने का मेडल है, खेल का मेडल है, अच्छे किसान के लिए मेडल है, यदि कोई झूठ बोलने का मेडल होता तो वह निर्विवाद रूप से परमानेंट अरविंद केजरीवाल को मिलता.


अखिलेश यादव के बयान पर दी प्रतिक्रिया


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के छक्के मारने वाले बयान पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि अब वह बैठे-बैठे चौके छक्के मार रहे हैं. कभी कहते हैं कि साइकिल घूम रही है. कभी कहते हैं कि साइकल विकास कर रही है. इसमें साइकिल के विकास का पहिया घूमेगा. साइकिल तो चल रही है लेकिन वह स्टैंड पर खड़ी है. पैंडल मार रहे हैं. उन्हें लग तो रहा है कि साइकिल चल रही है लेकिन स्टैंड पर खड़ी साइकिल चला रहे हैं. 


गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि अभी साइकिल स्टैंड से नीचे नहीं उतरी. जब भी साइकिल स्टैंड से उतरने की कोशिश करती है तभी सभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. आगरा में समाजवादी पार्टी धरने में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगता है. सीआरपी कैंप पर आतंकी हमला होता है. समाजवादी पार्टी आतंकवादियों से मुकदमे की सिफारिश करती है. राम भक्तों पर गोली चलाने का काम करती है. आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है.


ये भी पढे़ं-


UP Election 2022: जेपी नड्डा का तंज- 'झांसा यात्रा' निकाल रहे हैं अखिलेश यादव, जिन्ना को लेकर कही ये बात


UP Election 2022: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव हों या रोके जाएं, जानिए- सियासी पार्टियों की क्या है प्रतिक्रिया