Shivpal Yadav Meerut Visit: मेरठ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़े परिवर्तन की बात कही. उन्होंने दावा किया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सहयोग के बिना कोई भी पार्टी प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी. शिवपाल यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में खुद उनके भाई मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा (Samajik Parivartan Rath Yatra) निकाली जा रही है. अमरोहा (Amroha) से होती हुई रथ यात्रा बिजनौर (Bijnor) के रास्ते देर रात मेरठ (Meerut) पहुंची थी.
कांग्रेस से गठबंधन के दिए संकेत
शुक्रवार को शिवपाल यादव ने चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. यहां उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में भाजपा को हटाने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों का गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश को बचाने के लिए इस समय सत्ता परिवर्तन बेहद जरूरी है. बातों ही बातों में शिवपाल यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के भी संकेत दिए. उन्होंने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के तहत वो प्रदेश के आधे से अधिक जिलों का दौरा कर चुके हैं. भाजपा की नीतियों के चलते प्रदेश की जनता में खासा आक्रोश है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार है.
Diwali Gift: BJP ने दिवाली के मौके पर 30 लाख कार्यकर्ताओं को भेजा तोहफा, जानें- क्या है खास
मुलायम सिंह यादव करेंगे प्रचार
शिवपाल यादव ने कहा कि आजादी की चिंगारी मेरठ से ही फूटी थी. यहां के शहीदों ने ही शहादत देकर देश की आजादी की तरफ कदम बढ़ाया था. इसीलिए वो इस क्रांति धरा को नमन करने के लिए मेरठ पहुंचे हैं. भतीजे अखिलेश यादव के साथ गठबंधन की बात पर जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा कि भतीजे को रिश्ते के नाते चाचा का सम्मान करना होगा. यदि नेता जी अखिलेश और उनके साथ बात करेंगे तो शायद कोई हल निकल सके. उन्होंने दावा किया कि अखिलेश चाहे मानें या ना मानें, लेकिन उनके भाई मुलायम सिंह यादव चुनाव के दौरान उन्हीं के साथ रहेंगे और उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: