UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव आज इटावा में जिला कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि सपा और प्रसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं शिवपाल ने इसको गठबंधन करने की वजह भी बताई. इसके अलावा उन्होंने फोन टेपिंग को लेकर बीजेपी पर निशाना सधा.
'मेरे-अखिलेश के बीच फूट डालने की कोशिश'
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा, "हमारी कई दलों से बात हुई लेकिन फिर सोचा गठबंधन ही करना है तो घर में ही करेंगे. चुनाव से पहले मेरे और अखिलेश के बीच फूट डालने के बहुत कोशिश की गई." उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी तय करके रणनीति बनाएंगे कि सपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे या प्रसपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे. शिवपाल ने बताया कि 75 सीटों पर हम साथ-साथ भी जनता के बीच जाएंगे और अलग भी जाएंगे.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं फोन टेपिंग को लेकर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, छापेमारी से बीजेपी का चरित्र सामने आ गया है. वहीं मौके पर पहुंचे मुलायम सिंह और शिवपाल के इकलौते जीजा ने अखिलेश और शिवपाल यादव को एक होने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अब भ्रम खत्म हो गया अब दोनों लोग एक हैं. दोनों दलों के कार्यकर्ता जो प्रत्याशी हो उसे जिताने का काम करें.
ये भी पढ़ें
IT Raid in UP: यूपी में सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, अब इन नेताओं के घर पड़ी रेड