UP Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुई हैं और पूरी ताकत के साथ अब लोगों के बीच पहुंच रही हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर आज गोंडा पहुंचे हैं. सुबह दुखहरण नाथ मंदिर पर भगवान शिव का आशीर्वाद देने के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव नेजहां एक तरफ बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वहीं अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ गठबंधन और विलय की बात भी कह डाली.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विलय या गठबंधन पर अखिलेश यादव से बात चल रही है
शिवापाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी अखिलेश यादव से बात चल रही है अगर वह पार्टी में विलय करना चाहते हैं तो ठीक है या गठबंधन करना चाहते हैं तो भी ठीक है. लेकिन हमारा यही कहना है कि पार्टी में सम्मान और सीट मिलनी चाहिए जो हमारे प्रत्याशी जीतने वाले हैं.
बीजेपी अपना स्लॉटर हाउस चलवा रहे हैं और दूसरों का बंद करवा देते हैं- शिवपाल
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार से लोगों को बचने की जरूरत है क्योंकि वह क्या-क्या झूठ बोलती है. जब उन्होंने भगवान राम के साथ धोखा किया तो औरों के साथ क्या करेगी. शिवापल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी वाले मीट खाते हैं और ड्रामा करते हैं. दूसरों का स्लॉटर हाउस बंद करवा देते हैं और खुद अपना स्लॉटर हाउस चलवा रहे हैं. शिवपाल यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इटियाथोक क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
शिवपाल ने लखीमपुर कांड को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखीमपुर कांड पर भी प्रदेश सरकार को आडे हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लखीमपुर कांड में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. साबित हो गया कि केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे के गन से गोली चली थी. तत्काल प्रभाव से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें