(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- किसी भी बड़ी पार्टी से कर सकते हैं गठबंधन, अखिलेश यादव से चल रही है बात
UP Elections: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पहली प्राथमिकता अखिलेश हैं. नेताजी की विरासत में हिस्सा मिलना चाहिए.
UP Assembly Election 2022: सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर गोरखपुर के चौरीचौरा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत हुआ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया. मंच पर उन्हें गदा और चांदी का मुकुट पहनाकर 2022 के विधानसभा चुनाव में दमदारी का अहसास भी चौरीचौरा के पदाधिकारियों ने कराया. इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने अम्बरीश यादव को प्रत्याशी घोषित किया. उन्होंने कहा कि वे बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. सपा तैयार हुई और उनके लोगों को सम्मान और टिकट मिलेगा, तो उनके साथ भी जाने को तैयार हैं.
सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को वे गोरखपुर के चौरीचौरा पहुंचे. यहां पर शिवपाल भीड़ देखकर गदगद हो गए. उन्हें पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहनाया और मंच पर गदा देकर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे किसी भी बड़ी पार्टी के साथ एलायंस कर सकते हैं. सपा और अखिलेश से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने नेताजी के साथ 40-45 साल का समय सपा को खड़ा करके इतनी बड़ी पार्टी बनाने में लगाया है. वे लोहिया और जनेश्वर मिश्र के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं.
नेताजी की विरासत में हिस्सा मिलना चाहिए- शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहली प्राथमिकता अखिलेश हैं. नेताजी की विरासत में हिस्सा मिलना चाहिए. वे कहते हैं कि उनके लोगों को सम्मान और टिकट मिलेगा, तो वे उनके साथ जा सकते हैं. ऐसा नहीं हुआ, तो छोटे दल के रूप में गठबंधन तो होगा ही. एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन जरूर करेंगे. उन्होंने बताया कि अखिलेश से गठबंधन के लिए बात चल रही है. उन्होंने यहां पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. अम्बरीश यादव को चौरीचौरा 326 विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है. एलायंस में हमारी भी शर्तें होंगी. उनसे बड़े हैं. उनके चाचा हैं. चाचा हैं, तो हमारा सम्मान भी करो और मेरी बात भी मानों. हमारी सरकार थी, तो नहर का पानी और बिजली फ्री की थी. खाद की कोई कमी नहीं थी.
शिवपाल ने कहा कि आपने चार साल पहले कभी अडानी का नाम सुना था. आज एशिया में नंबर दो के अमीर हैं. डीलज, घरेलू गैस और बिजली का दाम कितना बढ़ा है. हमारी सभा में 90 प्रतिशत महिलाएं हैं. जब 90 प्रतिशत महिलाएं आईं हैं सीएम के जिले में, तो कितना विशाल जनसमर्थन मिल रहा है. इस सरकार की गलत नीतियों और फैसले की वजह से जितने भी वायदे किए थे, वो झूठे साबित हुए. काला धन वापसा नहीं लाए. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ और 10 गुना बढ़ गया. 2022 में तय हो गया है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 2022 में सरकार में होगी.
यह भी पढ़ें-