UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- हमने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मान लिया है, अब क्या...
UP Elections: शिवपाल यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को सीएम मान लिया है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है.
![UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- हमने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मान लिया है, अब क्या... UP Election 2022 Shivpal Yadav said We have accepted Akhilesh Yadav as the Chief Minister ANN UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- हमने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मान लिया है, अब क्या...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/c54737c855961bcbb43b21cc5887cbc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को सीएम मान लिया है. उन्होंने कहा, 'दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हमारी प्रगतिशील समाज पार्टी रहेगी. सीटों का कोई झगड़ा नहीं है. हमने तय किया है कि उनको टिकट देंगे जो भी जीतने वाले हैं.'
शिवपाल यादव ने कहा, 'अभी तक कार्यक्रम अलग लगे थे. उनके कार्यक्रम अलग और हमारे कार्यक्रम अलग. लेकिन अब हम लोग बैठकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.' उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पूरे उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है. हर वर्ग के लोग परेशान हैं. व्यापारी परेशान, किसान परेशान, नौजवान परेशान.'
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला
इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, "जैसे ही हमने उनकी पार्टी को साथ लिया, तो दिल्ली से बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ, सीबीआई प्रकोष्ठ और ईडी प्रकोष्ठ सक्रिय हो गए. अब जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा और बीजेपी को हार का डर सताएगा तब यह दिल्ली वाले उत्तर प्रदेश में और भी ज्यादा आएंगे."
अखिलेश यादव का इशारा पिछले दिनों अपने कुछ करीबी सहयोगियों के यहां आयकर विभाग के छापों की तरफ था. उन्होंने बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश के छह स्थानों से जन विश्वास यात्रा शुरू किए जाने पर तंज करते हुए कहा, "जनता ने जब से सपा की रथ यात्रा को जोरदार समर्थन देना शुरू किया है, तब से बीजेपी को घबराहट होने लगी है. उसी का नतीजा है कि सपा के एक रथ के मुकाबले बीजेपी के छह रथ निकल रहे हैं. मगर हमारा एक रथ उन सभी पर भारी है."
ये भी पढ़ें :-
Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
UP Election 2022: कानून व्यवस्था संभालने में योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती में कौन बेहतर, क्या कहते हैं आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)