UP Election 2022: शिवपाल यादव का अखिलेश पर बड़ा बयान, जानें- उम्मीदवारों के एलान और गठबंधन पर क्या कहा
UP News: शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही उन्होने कहा कि बहुत जल्द नामों की घोषणा की जाएगी.
![UP Election 2022: शिवपाल यादव का अखिलेश पर बड़ा बयान, जानें- उम्मीदवारों के एलान और गठबंधन पर क्या कहा UP Election 2022 Shivpal Yadav says Akhilesh Yadav going to form government in up full majority with alliance ANN UP Election 2022: शिवपाल यादव का अखिलेश पर बड़ा बयान, जानें- उम्मीदवारों के एलान और गठबंधन पर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/83cd069266cb53b9dbda3ff78706f3f2_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब हमारा सीटों का कोई झगड़ा नहीं है. अब हमने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. सर्वे में जो जीत रहा होगा उसे टिकट दिया जाएगा. बहुत जल्दी नामों की घोषणा होगी. नामांकन से पहले सभी नाम घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि छह सीटें क्यों हमारी 403 सीटें हैं. हमने सपा में काम किया है. कोई नई पार्टी तो नहीं है हमारे लिए. उन्होंने कहा कि वे लगातार पांच बार जसवंत नगर से विधायक रहे हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मैंने तो अभी जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ने का मन बनाया है, बाकी दोनों पार्टियां जो तय करेंगी वहीं मानेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडई इस वक्त सरकार में हो रही है. सबसे ज्यादा कब्जा बीजेपी के लोग कर रहे हैं. एक तरफ सरकारी गुंडई तो दूसरी तरफ बीजेपी के लोग गुंडई कर रहे हैं. हमारी सरकार में किसी को भी गुंडई नहीं करने दी जाएगी अगर ये लोग ऐसा बोलेंगे तो कहीं ना कहीं आयोग के सामने धरने पर बैठना पड़ेगा. जो चिट्ठी समाजवादी पार्टी ने अधिकारियों को हटाने के लिए लिखी है उसका पूरा समर्थन करते हैं.
डिजिटल वर्चुअल चुनाव प्रचार पर बोले शिवराज
जो अभी डिजिटल वर्चुअल चुनाव प्रचार होने जा रहे हैं वह छोटी पार्टियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि उनके पास संसाधन नहीं है. वोटर के पास भी समझदारी नहीं है. आयोग को यह करना था तो बंगाल के चुनाव के बाद ही घोषित कर देते किसी के पास टीम नहीं है तो किसी के पास संसाधन नहीं है. यह परेशानी है. 10 मार्च को अखिलेश यादव अपने गठबंधन के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
UP Election 2022: सांसद साक्षी महाराज ने की सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कही यह बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)