UP News:  उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब हमारा सीटों का कोई झगड़ा नहीं है. अब हमने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. सर्वे में जो जीत रहा होगा उसे टिकट दिया जाएगा. बहुत जल्दी नामों की घोषणा होगी. नामांकन से पहले सभी नाम घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि छह सीटें क्यों हमारी 403 सीटें हैं. हमने सपा में काम किया है. कोई नई पार्टी तो नहीं है हमारे लिए. उन्होंने कहा कि वे लगातार पांच बार जसवंत नगर से विधायक रहे हैं.


बीजेपी पर साधा निशाना


उन्होंने कहा कि मैंने तो अभी जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ने का मन बनाया है, बाकी दोनों पार्टियां जो तय करेंगी वहीं मानेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडई इस वक्त सरकार में हो रही है. सबसे ज्यादा कब्जा बीजेपी के लोग कर रहे हैं. एक तरफ सरकारी गुंडई तो दूसरी तरफ बीजेपी के लोग गुंडई कर रहे हैं. हमारी सरकार में किसी को भी गुंडई नहीं करने दी जाएगी अगर ये लोग ऐसा बोलेंगे तो कहीं ना कहीं आयोग के सामने धरने पर बैठना पड़ेगा.  जो चिट्ठी समाजवादी पार्टी ने अधिकारियों को हटाने के लिए लिखी है उसका पूरा समर्थन करते हैं.


डिजिटल वर्चुअल चुनाव प्रचार पर बोले शिवराज


जो अभी डिजिटल वर्चुअल चुनाव प्रचार होने जा रहे हैं वह छोटी पार्टियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि उनके पास संसाधन नहीं है. वोटर के पास भी समझदारी नहीं है. आयोग को यह करना था तो बंगाल के चुनाव के बाद ही घोषित कर देते किसी के पास टीम नहीं है तो किसी के पास संसाधन नहीं है. यह परेशानी है. 10 मार्च को अखिलेश यादव अपने गठबंधन के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: सांसद साक्षी महाराज ने की सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कही यह बात


UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी आप, संजय सिंह ने बताया कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव