लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पहले नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी है. हर मुलाकात के अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राउत ने ट्वीट कर कहा कि शिवसेना, किसानों के लिए संघर्ष करती रहेगी. राउत ने मुजफ्फरनगर में टिकैत के आवास पर मुलाकात की.
मुलाकात के बाद एक ट्वीट में राउत ने कहा- 'आज मुजफ्फरनगर में किसान नेता श्री राकेश टिकैत से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के किसानों की गंभीर समस्याओं व मुद्दों और देश की राजनीति पर प्रदीर्घ चर्चा हुई. खासकर, वेस्टर्न यूपी के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ. शिवसेना किसानों को उनका न्याय दिलाने के लिए समर्पित है.'
हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए- राउत
इससे पहले राउत ने कहा था कि हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि UP में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है. मैं पश्चिम UP जा रहा हूं, वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं, अगर हमें UP में लड़ना हैं तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए. बता दें बुधवार को ही राउत ने ऐलान किया था कि शिवसेना, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
राउत और टिकैत की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी की राजनीति में कुछ फेरबदल हो सकता है. करीब एक साल तक चले किसान आंदोलन को भी राउत ने समर्थन दिया था. आंदोलन के दौरान वह गाजीपुर बॉर्डर गए थे और टिकैत के साथ अन्य किसानों से मुलाकात भी की थी.