UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता शिवशंकर सिंह उर्फ शंकरी ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई. बीजेपी ने इस सीट से राजेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में शिवशंकर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से राजेश्वर सिंह का रास्ता साफ हो गया है.


उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर बताया, 'प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में बीजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आये रामलाल अकेला, पूर्व विधायक (सपा), शिवशंकर सिंह,पूर्व प्रत्याशी (सपा), अशोक चौधरी, पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर सहित अनेक वरिष्ठ गणमान्यजन को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई.'



हाल ही में थामा था सपा का दामन


इससे पहले बीजेपी से निष्कासित पूर्व राज्य मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. दरअसल, जिला पंचायत सदस्य का बीजेपी से टिकट ना मिलने पर शिवशंकर सिंह पटेल ने पत्नी को निर्विरोध चुनाव लड़ाया था, जिसके बाद पार्टी विरोधी कार्य करने पर बीजेपी ने शिवशंकर सिंह पटेल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी.


साल 2017 में BSP के टिकट पर लड़े थे चुनाव


गौरतलब है कि शिवशंकर सिंह ने साल 2017 में बसपा के टिकट पर सरोजनी नगर से चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने सपा छोड़कर बसपा सदस्यता ले ली थी. 2022 के चुनाव में उन्होंने सरोजनी नगर से सपा के टिकट की दावेदारी जताई थी लेकिन सपा ने सरोजनी नगर से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर शिवशंकर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरोजनी नगर से राजेश्वर सिंह का रास्ता आगे के लिए आसान हो गया है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अमित शाह का अखिलेश यादव पर हमला, आजम खान और मुख्तार अंसारी को जेल भेजने के नाम पर मांगा वोट


UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना