UP Election 2022: आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी को झटका, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ये नेता हुआ बीजेपी में शामिल
शिव गोविंद सिंह ने कहा कि मैंने प्रदेश में बेरोजगारी युवाओं की भलाई के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन मुझे लगता है कि अभी आम आदमी पार्टी प्रदेश का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है.
UP Election 2022: आजमगढ़ विधानसभा सदर सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने एक हफ्ते पहले शिव गोविंद सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. टिकट देते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दावा किया था कि शिव गोविंद सिंह लंबे समय से समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली सदर सीट को जीतने में कामयाब होंगे.
वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद शिव गोविंद सिंह ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया लेकिन एकाएक प्रत्याशी शिव गोविंद सिंह का हृदय परिवर्तित हुआ और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली. शिव गोविंद सिंह ने आम आदमी पार्टी का टिकट वापस कर उसकी सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया. साथ ही बीजेपी का दामन थाम लिया.
पार्टी छोड़ने के बाद क्या बोले शिव गोविंद सिंह
आप छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शिव गोविंद सिंह ने कहा कि मैंने प्रदेश में बेरोजगारी युवाओं की भलाई के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि आम आदमी पार्टी अभी इस स्थिति में नहीं है कि वह प्रदेश का नेतृत्व कर सके. इसलिए मैंने त्यागपत्र देते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.
ये बोले जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि जब से हमें पता चला कि गोविंद सिंह आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तभी से हमारी कोशिश थी कि गोविंद सिंह चुनाव आम आदमी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ें, वे बीजेपी के साथ देश और प्रदेश हित में काम करें. साथ ही करीब 35 साल से सदर सीट पर कब्जा किए हुए विधायक को हटाने में बीजेपी की मदद करें. प्रत्याशी द्वारा चुनाव ना लड़ने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लेने के कारण आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें:-
UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?