UP Assembly Election 2022: सिद्वार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी अपना दल एस गठबंधन होने से यह अपना दल के खाते में चली गई थी. पहली बार अमर सिंह चौधरी जीतने में कामयाब हुए. यह सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज की है. 2012 के विधानसभा चुनाव में पहली बार समाजवादी पार्टी (सपा) ने खाता खोलने में सफलता पाई थी. 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में यहां पर कांग्रेस का कब्जा रहा. व्यक्तिगत रूप से चौधरी अमर सिंह की छवि सिद्वार्थनगर जिले में काफी अच्छी मानी जाती है.
इस विधानसभा में कुछ सड़कों को लेकर चौधरी अमर सिंह ने विकास तो किया है. हालांकि, कुछ और विकास कार्यों में भी ध्यान देने की जरुरत है. यहां सड़कें बनाने को लेकर इनका प्रयास भी काफी लचर रहा है. कई सड़कों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियां इस क्षेत्र मे हर वर्ष बरसात के समय भारी तबाही मचाती है.
समस्याओं की अगर बात करें तो आज भी लोगों को वह सुविधा नही मिल पा रही है जिसके वह हकदार हैं. ऐसे में विधायक के खिलाफ थोड़ी नाराजगी भी है. जनता का कहना है कि वह विधायक के कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट नही हैं क्योंकि उम्मीदों पर वे खरे नहीं उतर पा रहे हैं.
क्या है समीकरण?
उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में नेपाल सीमा पर स्थित सिद्वार्थनगर जिले का शोहरतगढ़ नेपाल बार्डर पर स्थित है. वोटर्स की बात करें तो विधानसभा में हिन्दू, ब्राह्मण, राजपूत, मुसलमान, वैश्य पिछड़ी वर्ग शामिल हैं. यहां की आबादी लगभग 5 लाख की है. शोहरतगढ़ विधानसभा मे लगभग तीन लाख मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाताओ की संख्या 1,87121 है और महिला मतदाता 1,62,842 है.
जातिगत आकड़ों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र मे 28 प्रतिशत पिछड़े, 27 प्रतिशत मुस्लिम, 20 प्रतिशत दलित और 15 प्रतिशत ब्राह्मण है. शोहरतगढ़ को लगभग 125 साल पहले राजा शोहरत सिंह ने बसाया था. जिसके नाम से इस विधानसभा का नामकरण हुआ था. इस विधान सभा क्षेत्र के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है. रोजगार के साधन न होने से लोग पलायन करने को मजबूर होते हैं. इस सीट पर अब तक 12 बार कांग्रेस, 3 बार बीजेपी, एक बार जनता पार्टी और एक बार सपा ने चुनाव जीता है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी के सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीत का परचम लहराया.
ये भी पढ़ें: