UP Assembly Election 2022: श्रावस्ती में आज बीजेपी महिला मोर्चा का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी मौजूद रहीं. वहीं, महिला प्रकोष्ठ की अवध क्षेत्र की अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचीं. जनपद के सत्यनारायण उच्च शिक्षा संस्थान में इस सम्मेलन का किया गया. आयोजन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने शिरकत की. महिला उत्पीड़न और उनकी समस्याओं को लेकर और महिलाओं से संबंधित तमाम योजनाओं के बारे में बताया. 


जनपद में आज बीजेपी का महिला जिला सम्मेलन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचीं महिला आयोग की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर स्वागत किया. वहीं, महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार इस समय सबको डबल फायदा दे रही है. वहीं, महिलाओं के लिए कई ऐसी योजनाएं दी गई हैं, जिससे महिलाओं को सीधा फायदा मिल रह है.


अंजू चौधरी ने महिलाओं को दी ये जानकारी


अंजू चौधरी ने महिलाओं को मिलने वाली पेंशन, उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से महिलाओं को बताया और कहा कि जिसने आपको इन तमाम सौगात दी है, उसी की सरकार आप बनाएं. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने मीडिया के जवाब में कहा कि कांग्रेस को इतने दिन महिलाओं और बच्चियों का ख्याल नहीं था. अब जब बीजेपी द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे महा अभियान को देखकर हैरत में हैं जो आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा चलाया जा रहा अभियान 'मैं बेटी हूं लड़ सकती हूं' पर तंज कसते हुए कहा कि अब चाहे कांग्रेस 80 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दे दें लेकिन वह जीत नहीं पाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया, जानिए- चुनाव आयोग ने और क्या-क्या फैसले लिए हैं


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता