UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने सीतापुर में किया कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, विपक्षियों पर जमकर बरसे
UP Elections: सीतापुर में डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 254.49 करोड़ रुपये की लागत से 113 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास जनता को सौगात दी है.
![UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने सीतापुर में किया कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, विपक्षियों पर जमकर बरसे UP Election 2022 sitapur Keshav Prasad Maurya gave gift of development works worth 254 crores ANN UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने सीतापुर में किया कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, विपक्षियों पर जमकर बरसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/78b7f92b425d7d070484bef31e50c4c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: सीतापुर के महमूदाबाद के जवाहर लाल नेहरू पॉलिटेक्निक में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करीब एक घंटे देरी से पहुंचे और 254.49 करोड़ की लागत से 113 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर जनता को सौगात दी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 15964 लाख लागत की 80 सड़कों का लोकार्पण तो 1897 लाख लागत की 32 सड़कों का शिलान्यास किया. इनके अलावा, राज्य सेतु निगम के 7588 लाख लागत के एक ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया.
विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को चेक, प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की चाबी और कृत्रिम अंग वितरित किए. मंच से डिप्टी सीएम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितने दलों से गठबंधन कर ले, लेकिन उसका ख्याब कतई पूरा होने वाला नहीं है. सपा यूपी में चालीस बरस तक सरकार में आने वाली नहीं है. बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास किया है. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. बीजेपी ने सभी सीटों पर विकास किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से किया ये सवाल
केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से सवाल किया कि क्या मां लक्ष्मी कभी साइकिल, हाथी और पंजे पर आती हैं, वो हमेशा कमल के फूल पर विराजमान होकर आती हैं. इस दौरान सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, मिश्रिख विधायक राम कृष्ण भार्गव, बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव और हरगांव विधायक सुरेश राही द्वारा सौंपे गए मांग पत्रों को पूरा करने का उन्होंने मंच से एलान भी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की राजनीति नहीं करती, विकास की राजनीति करती है. हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों की सरकार है. सबका साथ, सबका विकास करने वाली सरकार है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: 'किसी की मां ने इतना दूध नहीं पिलाया कि हमारे सिंबल को रोक दे', ओपी राजभर का बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)