UP Assembly Election 2022: महाराजगंज के सिसवा कस्बे में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान राम का नाम लेने वालों को प्रताड़ित किया जाता था. अब रामराज्य के सपने को साकार करने वाली मोदी और योगी सरकार में राम मंदिर बनने की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है. बीजेपी के सरकार में भयमुक्त वातावरण और महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. कोविडं के समय दुनिया चर्चा करती थी. इस महामारी के समय में भारत गरीबों का पेट कैसे भरेगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन देकर विरोधियों की बोलती बंद कर दी.


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सिसवा कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री ने अपने 24 मिनट के भाषण में सपा, बसपा और कांग्रेस की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि दूसरी बार सिसवा में आई हूं. जनता ने साल 2017 में भी मेरा सम्मान किया था और इस बार भी सम्मान करेगी.


केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बात


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले महिलाओं के सम्मान के लिये दो करोड़ साठ लाख शौचालय बना कर दिया, ताकि वह शौच के लिए बाहर न जाएं. सिसवा क्षेत्र के चार लाख साठ हजार किसानों के खाते में दो हजार रुपये सरकार ने भेजा. फसल बीमा से तीन लाख सत्तर हजार किसान लाभान्वित हुए.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिसवा क्षेत्र के एक लाख बहत्तर हज़ार लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है, जिससे सरकारी खर्चे पर पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराया जा सके. साल 2017 के चुनाव में इस प्रांगण से सिसवा को नगर पालिका परिषद बनवाने की घोषणा कर के गई थी. इस बार सिसवा को तहसील बनवाने की वादा कर जा रही हूं. 2022 में सिसवा तहसील बन कर रहेगा. बीजेपी नेता बैजनाथ सिंह ने सिसवा के विकास के लिए सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट? अमित शाह ने दिया यह जवाब


UP Election 20222: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, जानिए बीजेपी को वोट न देने वालों के लिए क्या कहा