UP Election: मुजफ्फरनगर में भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में पिछले 26 साल से धरने पर बैठे कार्यकर्ता विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्रचार भी करेंगे जो करहल से चुनाव लड़ रहे हैं.


26 साल से दे रहे हैं धरना
आपको बता दें कि विजय एक स्कूली शिक्षक हैं और वह 26 फरवरी 1996 से अहिंसक धरना दे रहे हैं. उनका दावा है कि 26 करोड़ रुपये की चार हजार बीघा सरकारी जमीन पर भूमि माफिया का कब्जा है.


मुख्यमंत्री के खिलाफ किया था शामली में प्रदर्शन


आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2019 को उन्होंने शामली में हुई बीजेपी की जनसभा में विरोध प्रदर्शन किया था. सिंह का इस घटना पर कहना है कि विरोध के बाद सीएम योगी ने शामली के डीएम को मामले की जांच के आदेश दिए थे. उनका कहना है कि अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. बता दें कि साल 2012 में वह खेती की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए पद यात्रा करके लखनऊ पहुंचे थे. उस दौरान सीएम रहे अखिलेश यादव से उन्होंने मुलाकात कर जमीन कब्जा मुक्त कराने की अपील की थी. विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने इसके लिए जांच कमेटी भी गठित की गई थी, लेकिन जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई.


3 मार्च को होगा गोरखपुर में चुनाव


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी,  20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को सात चरणों में मतदान होगा. 10 मार्च को मतों की गणना होगी. गोरखपुर मंडल में छठे फेज में चुनाव होगा जिसकी तारीख 3 मार्च है. गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: जानिए- अपना दल (के) और समाजवादी पार्टी के झगड़े में किसे होगा नुकसान?


Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले युवकों ने पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस को बताया क्यों चलाई गोलियां