UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावी बिगुल तो बज गया है लेकिन अभी रैलियों और बड़ी सभाओं पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगा रखी है. ऐसे में राजनीतिक दल, जनता को अपनी ओर खींचने के लिए गानों का सहारा ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी(BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी चुनावी गाने लॉन्च किए हैं. भाजपा ने गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला (Ravikishan Shukla) की आवाज में 'यूपी में सब बा' (UP Mein Sab Ba) गाना रिलीज किया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 'जनता पुकारती है, अखिलेश आइए' (Janata Pukarti Hai Akhilesh Aaiye) गाना लॉन्च किया.
इन सबके बीच एक भोजपुरी ट्रैक भी लोगों की जुबान पर चढ़ गया है जिसे गाया है नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने और बोल है- 'यूपी में का बा. (UP Mein Ka Ba)' राठौर के इस गाने को, गोरखपुर के सांसद के गाने का जवाब माना जा रहा है. राठौर ने बिहार चुनाव में भी एक गाना जारी किया था, जिस पर काफी सवाल उठे थे.
नेहा ने अपने गाने में क्या-क्या कहा है?
यूपी चुनाव के दौरान जारी किए गए राठौर के गाने में लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, हाथरस में दुष्कर्म समेत कई अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार से सवाल किया गया है. राठौर ने अपने गाने में कहा है- 'बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा....हाथरस के निर्णय जोहत लड़की के परिवार बा... अरे का बा.. यूपी में का बा... कोरोना से लाखन मर गईल ले,...कोरोना से लाखन मर गईल ले ... लाशन से गंगा भर गईल बे, टिकठी औ कफन नोचत कुकुर बिलार बा, ऐ बाबा, यूपी में का बा...'
राठौर ने यूट्यूब पर यह गाना रविवार सुबह अपलोड किया था. समाचार लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 3 लाख 60 हजार 413 व्यूज मिल चुके थे. राठौर का यह गाना सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. बिहार स्थित कैमूर निवासी राठौर ने यूपी के कानपुर से पढ़ाई की है. वह सोशल मीडिया और वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर लोकगीत गाती रही हैं.