UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है.


सोनिया गांधी ने कहा, 'हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है। प्रियंका गांधी ने 40% टिकट महिलाओं को दी हैं. उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए.' उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'आपने पांच साल ऐसी सरकार देखी जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया. 12 लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी पद खाली हैं लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है.'


सोनिया गांधी ने कही ये बात


सोनिया गांधी ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान आपका व्यवसाय बंद था. मीलों चलने का दर्द आपने सहा. लेकिन मोदी-योगी सरकार ने गैर-जिम्मेदाराना काम किया और आपके दर्द के बावजूद उनसे मुंह फेर लिया और आंखें बंद कर लीं. सरकार ने आपको कोई राहत नहीं दी. उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई करें और नौकरी की तैयारी करें लेकिन बीजेपी सरकार ने आपको घर पर बैठा दिया. 12 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं लेकिन आपको नौकरी नहीं दी गई है. आसमान छू रहे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों के तेल के दाम, लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है.


ये भी पढ़ें-



UP Election 2022: प्रधानमंत्री ने कहा- 'आतंकियों से हमदर्दी रखते हैं सपा-कांग्रेस', अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिया यह जवाब


UP Election 2022: अपर्णा यादव समेत मुलायम सिंह यादव परिवार के इन सदस्यों ने नहीं डाला वोट, जानें वजह