UP Election 2022: यूपी की सोरजनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी को घेरा, कर दिया ये बड़ा दावा
VRS लेकर बीजेपी में आने वाले अधिकारियों को प्रत्याशी बनाने पर अभिषेक मिश्रा ने कहा, "ब्यूरोक्रेसी का पोलिटाइजेशन करना डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक है.
![UP Election 2022: यूपी की सोरजनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी को घेरा, कर दिया ये बड़ा दावा UP Election 2022: SP candidate from Soorjani Nagar Lucknow seat of UP Abhishek Mishra targets BJP ANN UP Election 2022: यूपी की सोरजनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी को घेरा, कर दिया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/aaf2d46be1d2c576b63b3a9afb07252f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: सरोजिनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बुधवार को नाम घोषित होने के कुछ ही देर बाद अपना नामांकन भर दिया. नामांकन के बाद एबीपी गंगा से बातचीत में कहा की सपा में नेतृत्व तय करता कौन कहां से लड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि सरोजिनी नगर सीट रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. अभिषेक मिश्र ने कहा कि बीजेपी से पूछना चाहिए इतने बड़े शहर में लोकल प्रत्याशी क्यों नही मिला.
'ये हैं यूपी के मुद्दे'
अभिषेक मिश्रा ने आगे कहा "बीजेपी प्रत्याशी जनता के सुख दुख में शरीक नहीं हुए, काम नही किया. राज्य मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटने पर कहा कि फीडबैक गया होगा कि सिटिंग एमएलए नहीं जीत सकता तभी टिकट काटा. लखनऊ के बाकी लोग भी पीछे हट गए होंगे की जीत नही पाएंगें, तब ही बाहर से प्रत्याशी लाना पड़ा, पहले सुना था वो सुल्तानपुर से लड़ेंगे. 20 दिन की बात है बस. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, क्राइम, किसान की समस्या, विकास, सफाई मुद्दा है.
'ब्योरेक्रेसी का हो रहा पोलिटाइजेशन'
VRS लेकर बीजेपी में आने वाले अधिकारियों को प्रत्याशी बनाने पर अभिषेक मिश्रा ने कहा, "ब्यूरोक्रेसी का पोलिटाइजेशन करना डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक. आम आदमी के विश्वास के लिए खतरनाक है ये. कार्यकर्ता जो लाठी डंडे खाते उसे न लेकर अधिकारी ले रहे हैं. इससे अन्य अधिकारी दबाव और लालच में काम करेंगे कि शायद आगे उन्हें भी कुछ मिल जाए."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)