UP Election 2022: बस्ती में चुनावी सभा के दौरान रोने लगे सपा उम्मीदवार त्रयम्बक पाठक, जानें- वजह
UP Elections: हरैया से सपा पार्टी के उम्मीदवार त्रयम्बक नाथ पाठक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और मंच पर ही रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
UP Assembly Election 2022: बस्ती मंडल में 6वें चरण के विधानसभा चुनावों के लिए तीन मार्च को वोट डाले जायेंगे. 6वें चरण के लिए अपनी अपनी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजनीतिक दल के दिग्गज नेता छोटी-छोटी जन सभा कर के जनता से अपने उम्मीदवारों के पक्ष मे मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा प्रत्याशी त्रयम्बक नाथ पाठक के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने परशुरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी त्रयम्बक नाथ पाठक के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की.
307 विधानसभा हरैया से सपा पार्टी के उम्मीदवार त्रयम्बक नाथ पाठक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और मंच पर ही रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. सपा प्रत्याशी त्रंयम्बक नाथ पाठक बीजेपी के वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी पर राजनीति में धोखा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले जब वो बीजेपी पार्टी में थे तो उन्हें बहुत ही ठगा गया और राजनीतिक का शिकार बनाया गया. उनके साथ सांसद ने धोखा किया है. इसलिए बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामा और पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी भावनाओं को समझा. इतना कहते हुए मंच पर ही रोने लगे.
कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कही ये बात
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि हमारी पार्टी पांचो विधानसभा जीत रहे हैं और इन विधानसभाओं में जनता खुद चुनाव लड़ रही है. सपा के विकास के ऐजेंडे को लेकर हम सभी जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वहीं सपा प्रत्याशी पाठक ने बताया कि 40 साल से हरैया विधान सभा को लोगों ने केवल ठगने का काम किया है. कहीं भी कोई विकास नहीं किया गया, ना यहां कि सड़कें गड्ढा मुक्त हो पाई है, ना ही अस्पताल की स्थिति सुधरी है और नवयुवक बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर सबसे पहले हम किसानों के हित के लिए जो कार्य होगा उसको करेंगे उसके बाद बेरोजगारों को रोजगार देंगे.
ये भी पढ़ें-