Akhilesh Yadav Targets CM Yogi Adityanath: यूपी (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुानाव (Assembly Election) से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. अखिलेश यादव अपनी रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. अखिलेश ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर सीधा हमला बोला है. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है. अखिलेश ने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिस सोफे पर बैठते हैं वो सपा सरकार में खरीदा गया था. यहां तक कि सीएम जिस हेलिकॉप्टर में उड़ते हैं वो भी हमारी सरकार में खरीदा गया था.


अखिलेश का पूरा बयान...
अखिलेश यादव ने कहा, "लखनऊ में पुलिस का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. कार्यक्रम में देश के बड़े पुलिस अधिकारी आने वाले हैं. बीजेपी के पास अपना काम दिखाने को नहीं है. लखनऊ में जब बड़े पुलिस अधिकारी आएंगे तो वे सपा का डायल 100 और सपा कार्यकाल में बना पुलिस का हेडक्वार्टर देखेंगे." अखिलेश ने आगे कहा, "सीएम जहां बैठते हैं वो सपा सरकार में बना है. जिस हेलिकॉप्टर से सीएम उड़ते हैं वो भी सपा सरकार का खरीदा हुआ है. एक मैगजीन में मैंने मुख्यमंत्री जी की तस्वीर देखी. उस तस्वीर में मुख्यमंत्री जिस सोफे पर बैठे दिख रहे हैं वो सोफा भी सपा सरकार में खरीदा गया था और जिस गाड़ी में वे चलते हैं वो भी हमारी सरकार ने खरीदी थी."


हरदोई की रैली में क्या बोले अखिलेश?
उधर, रविवार को हरदोई में एक रैली कर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के दो ही काम हैं. एक सपा के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना. अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार सपा सरकार के कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है. अखिलेश ने कहा कि योगी जी कमाल के मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: महिलाओं को फ्री बस यात्रा, छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन... प्रियंका ने जारी किया महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र


Petrol-Diesel Price Hike: यूपी में भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितने का मिल रहा है