UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में गुलशन यादव का भी नाम शामिल है. जो राजा भैया के काफी करीबी माने जाते थे. ऐसे में इस लिस्ट में गुलशन यादव के नाम ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को ही कुंडा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. तो चलिए बताते हैं आपको कौन है गुलशन यादव.
राजा भैया के करीबियों में से एक थे गुलशन यादव
एक वक्त था जब गुलशन यादव की गिनती राजा भैया के बेहद करीबियों में होती थी. कहा ये भी जाता है कि राजा भैया की वजह से ही गुलशन यादव को राजनीति में नाम और पहचान मिली है. इस बात से सभी वाकिफ है कि गुलशन यादव पर 2013 में कुंडा के डीएसपी जिया उल हक की हत्या का आरोप लगा था. इसके अलावा कई संगीन आपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं. गुलशन यादव को जिस कुंडा सीट से सपा ने उतारा है. वहीं से राजा भैया सिटिंग एमएलए हैं. यहां रोचक बात ये है कि गुलशन यादव के साथ ही राजा भैया पर भी डीएसपी जिया उल हक की हत्या के आरोप लगे थे. हालांकि सीबीआई ने बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.
1993 के बाद से राजा भैया हैं कुंडा से विधायक
बता दें कि कुंडा सीट पर 1993 के बाद से ही राजा भैया विधायक हैं. उनके क्षेत्र में कल्याण सिंह जैसे नेताओं ने उनके खिलाफ माहौल बनाया फिर भी कभी बीजेपी वहां से जीत ना सकी. राजा भैया निर्दलीय ही कुंडा सीट पर अपना वर्चस्व बनाए रहे थे. जीतकर वो समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देते थे. इस बार राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल के बैनर तले मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें-