UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां और भी तेज हो गई हैं. सीएम योगी आदित्यानाथ के गोरखपुर से टिकट मिलने के बाद सभी की निगाहें इस बात पर थीं कि सपा इस सीट से किसको चुनावी मैदान में उतारेगी. वहीं अब इस पर से पर्दा उठ गया है. समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के खिलाफ बीजेपी के पूर्व नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सभावती को टिकट दिया है.
दो बेटों के साथ सपा में हुईं थी शामिल
बता दें कि पिछले महीने ही सभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहर सीट पर उन्हें चुनाव लड़ाने की बात कही थी. उपेंद्र दत्त शुक्ला के बेटों ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर बीजेपी छोड़ी थी और समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं सभावती
सभावती बीजेपी के पूर्व नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. उपेंद्र शुक्ला साल 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था. बाद में उनकी मौत हो गई थी. वहीं अब उनकी पत्नी सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें