UP Election 2022: गठबंधन को लेकर सपा नेता ने बताया अखिलेश यादव का प्लान, दिया ये बयान
Abu Azmi on Alliance: सपा के नेता और विधायक अबू आजमी ने गठबंधन को लेकर बयान दिया है. अबू आजमी ने साफ कहा कि सपा किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल सियासी ताना-बाना बुनने में जुटे हैं. वहीं, यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा (SP) की अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर सियासी खिचड़ी पक रही है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी. इसी बीच सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अयोध्या पहुंचे अबू आजमी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सपा का प्लान क्या है.
अबू आजमी ने बताया कि सपा आम आदमी पार्टी या किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि अंदरखाने कुछ छोटे-छोटे दलों से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. अबू आजमी ने साफ किया कि किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन ना कर सपा अकेले ही विधानसभा चुनाव के रण में उतरेगी. उन्होंने आगे कहा कि सपा के पास जरूरी वोट बैंक है और मुझे नहीं लगता कि किसी बैसाखी की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: मुकेश सहनी बोले- यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'VIP', बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा
मोदी पर पलटवार
पीएम मोदी द्वारा कुशीनगर में सपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर अबू आजमी ने पलटवार किया है. सपा विधायक ने कहा कि वह घबराए हुए हैं और जो भ्रष्टाचारी हैं वही भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी ने देश को बर्बाद कर दिया है. सपा पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा है. सपा ने 2012 से 2017 तक प्रदेश में विकास के कई काम किए. आज जनता सपा के कामों को याद कर रही है.
ये भी पढ़ें: