UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में इन दिनों अयोध्या सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं. चर्चा है कि बीजेपी इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतार सकती हैं. जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से पवन पांडे को चुनावी मैदान में तैयारी हो रही हैं, ऐसे में पवन पांडे ने सीएम योगी पर तंज कसा है.


उन्होंने कहा कि वो जहां से सांसद हैं और जहां के रहने वाले हैं वहां पर ही चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहे. 


पवन पांडे ने बोला योगी पर हमला


पवन पांडे समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जहां से सांसद रहे हो, जहां के रहने वाले हो, वहां लड़ने लायक नहीं बचे तभी तो यहां आ रहे हैं. पवन पांडे ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने योगी आदित्यनाथ को नकार दिया, इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी और मुख्यमंत्री का नहीं हो सकता. यहां किसी बाहरी की जरूरत नहीं है. दुर्भाग्य की बात यह है कि पिछले 5 साल से जो बीजेपी के नेता तैयारी कर रहे हैं उनका क्या होगा. बाबा मुझसे बड़े हिन्दू हैं क्या, हाँ ये बात अलग है कि मैं गेरुए कपड़े पहनकर मीडिया के सामने आकर घंटी नहीं बजाता. 


योगी को लेकर ये है बीजेपी की रणनीति


यूपी में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर मंथन चल रहा है. दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही हैं जिसमें योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर और अयोध्या से लड़ाए जाने की चर्चा हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी योगी को अयोध्या से चुनाव लड़वाकर अयोध्या मंदिर के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है. योगी की कट्टर हिन्दुत्व वाली छवि है. उनके यहां से चुनाव लड़ने पूरी प्रदेश में बीजेपी को फायदा होगा.