UP Election 2022: पहले चरण के मतदान को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा- गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं
UP Election: सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं.
UP Election 2022: पश्चिम उत्तर प्रदेश में कल हुए पहले चरण के मतदान को लेकर सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कल हुए वोटिंग को लेकर कहा कि वहां कोई चुनाव ही नहीं लग रहा. गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं. जितने डराने धमकाने वाले लोग थे सब हमारे साथ आ गए. अधिकारी भी कह रहे हैं कि जिंदगी में हमने कभी ऐसा वोट पड़ता नहीं देखा. डराने धमकाने वाली बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया कि कहीं पश्चिम यूपी से किसी को डराने धमकाने की खबर तो नहीं आ रही है.
चुनावी मीटिंग करने इटावा पहुंचे थे रामगोपाल यादव
इटावा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी मीटिंग करने पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान रामगोपाल यादव ने आज पश्चिम मे हो रही वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दे डाला रामगोपाल ने कहां वहां सपा लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतकर आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कोई ऐसी सूचना है कि वहां लोगो को डराया धमकाया जा रहे है इस पर रामगोपाल ने कहां जितने डराने धमकाने वाले थे सब हमारे संग आ गए.
सपा कर रही है जीता का दावा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार समाजवादी पार्टी का यह दावा कितना सही है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: अयोध्या में घर-घर जाकर रामरज और प्रसाद बांट रही है RSS और VHP की टीम, जानिए कारण