UP Election 2022 : सपा नेता का बड़ा हमला, बोले- भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है, कांप जाएगी रूह
UP Election 2022 : बिथरी के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के कुड्डा इलाके में जनसभा हुई. जनसभा को सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने संबोधित करते हुए भाजपा पर जम कर हमला किया.
![UP Election 2022 : सपा नेता का बड़ा हमला, बोले- भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है, कांप जाएगी रूह UP Election 2022 SP leader Ramgovind Choudhary on BJP Lal Topi PM Modi ANN UP Election 2022 : सपा नेता का बड़ा हमला, बोले- भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है, कांप जाएगी रूह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/01/31/00fe03b78455792194c457df0c7d0274_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022 : बुधवार को बरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बिथरी चैनपुर विधानसभा के क्षेत्र के कुड्डा इलाके एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के रेड अलर्ट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है. लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है.
बेरोजगारी पर भी दिया बयान
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई हैं. बरेली में भी समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार को लेकर बुधवार को बिथरी चैनपुर के कुड्डा में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 40-45 सालों में इतनी बेरोजगारी कभी नहीं रही जितनी बेरोजगारी इन दिनों है. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेड अलर्ट वाले बयान को लेकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा रेड अलर्ट भारतीय जनता पार्टी के लिए है. लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है.
अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार जनता चाहती है उत्तर प्रदेश में कि समाजवादी पार्टी की सरकार बने और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि इस वक्त आचार संहिता लग जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक आचार संहिता नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा जब तक प्रधानमंत्री पूरे प्रदेश का दौरा नहीं कर लेंगे तब तक आचार संहिता नहीं लगाई जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. वहीं उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं स्टैंड नहीं कर रही है. जिसके पास कुछ है ही नहीं वह क्या किसी को कुछ देगा. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)