UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही है. इसी बीच जलालाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक शरदवीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, शरदवीर सिंह को इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी के ओर से टिकट नहीं दिया गया था. इसी बात से नाराज शरदवीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस बार जलालाबाद से समाजवादी पार्टी ने शरदवीर सिंह के स्थान पर नीरज मौर्य कुशवाहा को विधानसभा चुनाव 2022 का टिकट दिया है. नीरज मौर्य को स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है. वह हाल ही में बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.


शरदवीर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी से जलालाबाद से विधायक रहे शरदवीर सिंह ने पत्र के माध्यम से इस्तीफा देते हुए लिखा कि मुलायम सिंह यादव की नीतियों से प्रभावित होकर 1995 में मैने सपा की सदस्यता ग्रहण किया था लेकिन आपके नेतृत्व में पार्टी नेता जी की नीतियों से भटक गई है. इसलिए आपके द्वारा ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया गया है जिसने समाज के सभी वर्गों पर जमकर अत्याचार किए हैं.


3 बार जलालाबाद से जीत चुके हैं शरदवीर
जलालाबाद से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा देने वाले सपा विधायक शरदवीर सिंह जलालाबाद से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले साल 1996 में इस सीट पर कब्जा किया था. इसके बाद साल 2002 में और साल 2017 में भी वह इस सीट से विजयी हुए थे.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी में शामिल होने के बाद आई अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव लड़ने को लेकर किया बड़ा फैसला, बेटे के लिए टिकट के आरोपों का भी दिया जवाब