UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही अब अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के समर्थकों में झड़पे होने लगी है. रविवार को एक ही घर में दो सगे भाइयों में साइकल और कमल को वोट देकर समर्थन देने की बात कहने पर जमकर मारपीट हो गई. छोटे भाई ने बड़े भाई की अंगुली ही गुस्से में आकर तोड़ डाली. इस घटना से पड़ोस के लोग दंग रह गए. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

 

हमीरपुर विधानसभा की दो सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होने है. चुनाव को लेकर जहां बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाए है वहीं विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी योगी और अखिलेश यादव के समर्थक गुणा भाग करने में मशगूल है. कहीं-कहीं सभी प्रमुख पार्टियों के समर्थक एक दूसरे से बहस भी करने से पीछे नहीं हटते है. सदर विधानसभा सीट के कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव में रविवार को एक ऐसा ही मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा है जिसमें दो सगे भाई अखिलेश और योगी के समर्थन में आपस में मारपीट कर बैठे. पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद यादव की तहरीर पर उसके छोटे भाई महेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच भी कराई जा रही है.

 

सीएम योगी को समर्थन देने की बात पर भिड़ गए दोनों भाई

 

डामर गांव के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद यादव इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ का फैन है. इसने अपने घर के लोगों से कहा कि अबकी बार योगी के समर्थन में मतदान किया जाएगा. तभी उसके छोटे भाई महेश यादव गुस्से से भड़क गया और घर के लोगों से साफ कहा कि साइकल को वोट दिया जाएगा. अखिलेश यादव का समर्थन न करने पर महेश यादव ने अपने साथी कौशल और योगेन्द्र के साथ बड़े भाई को मारपीट की और उसके हाथ की अंगुली ही तोड़ डाली. घटना के बाद अखिलेश समर्थक भाई अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया. घायल लक्ष्मी प्रसाद यादव ने इस मामले की तहरीर कुरारा थाने में दी जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.

 

ये भी पढ़ें :-