उत्तर प्रदेश में गुरुवार का दिन राजनीतिक उथल-पुथल के नाम रहा. विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे के बीच अटकलों और कयासों का दौर भी जारी है. इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट पहुंचे. उनके साथ बीजेपी के बागी विधायक भी थे. यह सभी नेता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलने पहुंचे हैं. बताया गया कि मौर्य के अलावा- धर्म सिंह सैनी, रोशन लाल, ब्रजेश प्रजापति, विनय शाक्य, देवेश शाक्य, मुकेश वर्मा, सपा नेता से मिलने पहुंचे. 


माना जा रहा है कि यह सभी नेता सपा में शामिल होंगे. बता दें गुरुवार को ही बीजेपी नेता और काबीना मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी, विधायक मुकेश वर्मा, विधायक विनय शाक्य और बाला प्रसाद अवस्थी ने इस्तीफा दिया है. सैनी, नाकुर विधानसभा, वर्मा- फिरोबाद स्थित शिकोहाबाद, शाक्य- औरैया के बिधूना और अवस्थी लखीमपुर के धौरहरा से विधायक हैं. 


यह नेता अब तक दे चुके हैं इस्तीफा
सभी नेताओं ने पार्टी में अपनी उपेक्षा और जनता की आवाज ना सुनने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. धौरहरा के विधायक अवस्थी ने अपने इस्तीफे में कहा कि मौजूदा सरकार में अखिलेश की पूर्ववर्ती सरकार के मुकाबले काम नहीं हुआ वहीं शाक्य और वर्मा ने कहा कि सरकार ने दलित और पिछड़ों का सम्मान नहीं किया. एक ट्वीट में वर्मा ने कहा- 'बीजेपी सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई. इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ.'


बीजेपी से इस्तीफा देने वालों में  दारा सिंह चौहान,   तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा, विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक  भगवती प्रसाद सागर, संतकबीरनगर से विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सीतापुर से विधायक राकेश राठौर,  बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना, आरके शर्मा भी शामिल हैं.


UP Election 2022: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, अब तक ये विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी का साथ, देखें लिस्ट


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?